रांची से खुलेगा ऑस्ट्रेलिया की जीत का दरवाजा! ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया जब टीम इंडिया के खिलाफ शुक्रवार को तीसरे वन-डे खेलने उतरेगी तो मेहमान टीम की निगाहें जीत पर होगी। कंगारू टीम पहले ही दो वन-डे गंवा चुकी है। तीसरा मुकाबला दोनों टीम के बीच रांची में खेला जाएगा।रांची से खुलेगा ऑस्ट्रेलिया की जीत का दरवाजा! ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग XI

ओपनर्स
ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से कप्तान आरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करेंगे। कंगारू कप्तान फिंच पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए थे। वहीं, दूसरे वन-डे में उन्होंने 37 रन बनाए। वही, ख्वाजा ने पहले व दूसरे वन-डे में क्रमशः 50 और 38 रन बनाए थे।

मिडिल ऑर्डर
पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस मिडिल ऑर्डर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। खतरनाक खिलाड़ी स्टोइनिस और हैंड्सकॉम्ब ने दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। स्टोइनिस ने पहले व दूसरे वन-डे में क्रमशः 37 और 52 रन बनाए हैं, जबकि हैंड्सकॉम्ब ने पहले व दूसरे मैच में 19 और 48 रन की पारी खेली। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके।

विकेटकीपर/ऑलराउंडर
एलेक्स कैरी विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। कैरी ने पहले व दूसरे वन-डे में क्रमशः 36 और 22 रन बनाए। वहीं, नाथन कोल्टर नाइल ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने दो मैचों में तीन विकेट अपने नाम किए हैं।

गेंदबाजी
पैट कमिंस और एडम जंपा तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं। वहीं, नाथन लायन के जिम्मे स्पीन की जिम्मेदारी होगी।

Back to top button