रणदीप हुड्डा सिर्फ फिल्म ही नहीं खेल के भी सिकंदर निकले, चोट लगने क बावजूद जीता सिल्वर मेडल

बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेताओं में से एक रणदीप हुड्डा केवल फिल्मों के ही नहीं खेल के भी सिकंदर हैं। रणदीप ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है। अभिनेता ने हाल ही में पैर की चोट के बावजूद राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप (एनईसी) में हिस्सा लिया और रजत पदक जीत लिया।रणदीप हुड्डा सिर्फ फिल्म ही नहीं खेल के भी सिकंदर निकले, चोट लगने क बावजूद जीता सिल्वर मेडल

अभिनय के अलावा रणदीप हुड्डा को घोड़ों से प्यार के लिए भी जाना जाता है। अब वह नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैम्पियनशिप (एनईसी) में रजत पदक के विजेता बन चुके हैं। हाल ही में मुंबई में यह घुड़सवारी चैम्पियनशिप आयोजित हुई थी।

इस बारे में रणदीप ने कहा कि आरवीसी (रेमाउंट एंड वेटनरी कॉर्प्स) और एएससी (इंडियन आर्मी सर्विस कॉर्प्स) से भारतीय टीम के साथियों की बदौलत मेरी नेशनल टीम ने ड्रीम गर्ल पर नेशनल एनईसीएल में सिल्वर मेडल हासिल किया। क्यूएमजी जनरल द्वारा मुझे मेडल दिया जाना का गर्व का क्षण है।

रणदीप ने लीग के फाइनल तक के अपने सफर को साझा किया है, जिसमें एक टखने में चोट लगना भी शामिल है। लेकिन इस चोट ने भी रणदीप को नहीं डिगाया। चोट के बावजूद, हुड्डा ने दूसरे क्वालीफाइंग दौर में भाग लिया और अंत में फाइनल में रजत पदक जीतने में सफल रहे।

नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैम्पियनशिप 25 फरवरी से 3 मार्च तक मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में हो रही है। बता दें कि रणदीप पिछले साल सरबजीत और बागी-2 फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग करते हुए दिखाई दिए थे। रणदीप ने ये भी कहा कि अपने लक्ष्य के आगे मेरी चोट कोई मायने नहीं रखती, क्योंकि मैं हमेशा जीतना चाहता हूं और मैं फिर जीत गया हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button