यौन शोषण के आरोप के बाद दिवाली इवेंट से बाहर हुए कैलाश खेर

बॉलीवुड में पिछले एक महीने से Metoo कैंपेन चल रहा है। इसमें कई बड़े एक्टर, सिंगर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का नाम सामने आ चुका है। पिछले दिनों सिंगर कैलाश खेर पर एक महिला पत्रकार और सिंगर सोना महापात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद कैलाश खेर पर कई और महिलाओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया। जहां एक तरफ Metoo में फसंने के बाद लोगों को प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ा।

गायक कैलाश खेर पर पिछले दिनों यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे थे। एक के बाद एक उन पर कई महिलाओं ने आरोप लगाए गए थे। इस सबके बाद कैलाश खेर को उदयपुर में दिवाली पर होने वाले एक म्यूजिक इवेंट से हटा दिया गया है।

उदयपुर में 30 अक्टूबर को दिवाली के लिए कैलाश खेर को इन्वाइट किया गया था लेकिन यौन शोषण के आरोप के बाद उन्हें इस इवेंट से हाथ धोना पड़ा। उदयपुर के मेयर चंद्र सिंह कोठारी ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया- ये सरकारी कार्यक्रम है। हम नहीं चाहते कि किसी तरह का कोई विवाद हो। कैलाश खेर पर लगे आरोपों की खबरें सुनकर हमने उन्हें कार्यक्रम से अलग करने का फैसला लिया। अब उनकी जगह सिंगर दर्शन रावल परफॉर्मेंस देंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जर्नलिस्ट नताशा हेमरजानी ने ट्विटर के जरिए कई सारे ट्वीट्स कर विस्तार में अपनी आपबीती शेयर की है। उन्होंने दो अलग घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने सिंगर कैलाश खेर और मॉडल जुल्फी सैयद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

Back to top button