ये 5 ऑफबीट लोकेशन्स लॉन्ग वीकेंड को बना देंगी और भी खास

26 जनवरी की छुट्टी की वजह से इस बार लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है। ऐसे में कई लोगों ने पहले से ही ट्रिप की प्लानिंग कर ली होगी, लेकिन कई लोग ऐसे भी होंगे, जिन्होंने अभी तक कोई प्लानिंग नहीं की होगी। अगर आप उनमें से हैं और मनाली, मसूरी, जयपुर या आगरा जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों से बचना चाहते हैं, तो दिल्ली के आसपास कई ऐसी ऑफबीट जगहें हैं, जो आपके ट्रिप को यादगार बना सकती हैं। आइए जानते हैं इन डेस्टिनेशन्स के बारे में।
मंडावा, राजस्थान
इस वीकेंड आप दिल्ली से लगभग 250 किलोमीटर दूर राजस्थान के झुंझून जिले में स्थित मंडावा जा सकते हैं। यह एक छोटा और ऐतिहासिक कस्बा है, जहां का मंडावा किला, खूबसूरत हवेलियां और राजस्थानी संस्कृति आपको शाही एहसास दिलाएंगी। वहीं, फोटोग्राफी और इतिहास पसंद करने वालों के लिए यह परफेक्ट डेस्टिनेशन रहेगा।
लैंसडाउन, उत्तराखंड
इस वीकेंड आप उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित लैंसडाउन को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह जगह भीड़ से दूर सुकून चाहने वालों के लिए बेस्ट जगह है। यहां तक पहुंचने के लिए आपको कोटद्वार रेलवे स्टेशन आना होगा, फिर यहां से टैक्सी या बस लेकर डायरेक्ट लैंसडाउन पहुंच सकते हैं।
चकराता, उत्तराखंड
अगर आप मसूरी की भीड़ से बचना चाहते हैं, तो चकराता एक बेहतरीन ऑप्शन है। दिल्ली से लगभग 300-350 किलोमीटर दूर यह जगह घने जंगलों, झरनों और बर्फीली हवाओं के लिए जानी जाती है। यहां का टाइगर फॉल लोगों को खूब पसंद आता है। आप भी इस वीकेंड यहां पर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने जा सकते हैं।
नाहन, हिमाचल प्रदेश
नाहन एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत शहर है, जो हिमाचल प्रदेश के सबसे अट्रैक्टिव डेस्टिनेशन्स में से एक है। यह जगह अपनी साफ-सुथरी सड़कों और शांत माहौल के लिए जानी जाती है। नाहन दिल्ली से लगभग 250 किलोमीटर दूर है, जो फैमिली ट्रिप के लिए भी बढ़िया लोकेशन है। यहां पर आप अपने वीकेंड को यादगार बना सकते हैं।
कनातल, उत्तराखंड
कनातल एक शांत हिल स्टेशन है, जो ऋषिकेश और मसूरी के बीच स्थित है। यहां पर ट्रेकिंग, कैंपिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा लिया जा सकता है। दिल्ली से इसकी दूरी लगभग 300-313 किलोमीटर है। यहां की वादियां, खूबसूरत नजारे और सनसेट अपने वीकेंड को मजेदार और यादगार बना सकते हैं।





