ये है सप्तमी तिथि का शुभ रंग, देवी कालरात्रि को प्रसन्न करने के लिए पूजा में अवश्य पहनें

सप्तमी के मौके पर ऐसा रंग पहनकर मां कालरात्रि की पूजा करें, जिसकी वजह से दुर्गा मां का ये स्वरूप अवश्य प्रसन्न होंगी।

नवरात्रि के सातवें दिन का विशेष महत्व है क्योंकि इस दिन माता दुर्गा के शक्तिशाली स्वरूप देवी कालरात्रि की पूजा की जाती है। देवी कालरात्रि का स्वरूप भले ही कुछ कठोर और डरा देने वाला लगे, लेकिन वे अपने भक्तों की हर प्रकार की बाधा, भय और नकारात्मकता को दूर करने वाली अद्भुत शक्ति हैं। इस दिन देवी को प्रसन्न करने के लिए हरे रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है।

हरा रंग शांति, समृद्धि और ऊर्जा का प्रतीक है, जो मां कालरात्रि की कृपा प्राप्त करने में सहायक होता है। भक्त इस दिन विशेष पूजा-अर्चना करते हैं, जिसमें दीप प्रज्वलन, अष्टमी व्रत के नियम, भोग अर्पित करना और मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना शामिल है। नवरात्रि के सातवें दिन माता की कृपा पाने के लिए ये जरूरी है कि श्रद्धा और समर्पण के साथ पूजा की जाए। अगर आप हरे रंग के कपड़े पहनकर पूजा करेंगे तो आपकी हर मनोकामना पूरी होगी।

हरे रंग की साड़ी
मां कालरात्रि की पूजा के मौके पर आप हरे रंग की साड़ी पहन सकती हैं। हरे रंग की साड़ी ज्यादातर हर महिला के पास होती है। ऐसी हरी साड़ी पहनकर जब आप मां की पूजा करेंगी तो मां दुर्गा का ये स्वरूप आपसे अवश्य प्रसन्न होगा। हरे रंग की साड़ी के साथ बालों में जूड़ा बनाएं, ताकि पूजा के समय आपको दिक्कत न हो।

अंगरखा या अनारकली सूट
यदि आप साड़ी नहीं पहनना चाहतीं तो इस तरह का अंगरखा सूट आप कैरी कर सकती हैं। अंगरखा सूट अनारकली के जैसा ही है। तो आप चाहें तो अनारकली भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह से सूट के साथ दुपट्टा अवश्य कैरी करें। ऐसे सूट के साथ खुले बाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

हरे रंग का कुर्ता और धोती
महिलाएं तो अपने लिए कुछ न कुछ तलाश कर लेती हैं, लेकिन अक्सर पुरुषों को समझ नहीं आता कि वो क्या और कैसे पहनें। ऐसे में आप चाहें तो हरे रंग के कुर्ते को सफेद रंग की धोती के साथ कैरी कर सकते हैं। हरा रंग का कुर्ता ज्यादातर हर पुरुष के पास मिल जाता है।

कुर्ता और पाजयामा
यदि आपको धोती पहनना नहीं पसंद तो आप हरे कुर्ते के साथ सफेद रंग की पायजामा पहन सकती हैं। इसके साथ अगर आप कोल्हापुरी चप्पल पहनेंगे तो एक तो आप सहज रहेंगे और पूजा के मौके पर आपका लुक भी अच्छा लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button