ये है भोजुपरी फिल्मों की सुपरस्टार, सिर्फ नाम से हिट हो जाती हैं फिल्म
दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘मैं बनूंगी मिस इंडिया’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस पाखी हेगड़े आज भोजपुरी फिल्मों की सबसे महंगी कलाकार हैं. पाखी भोजपुरी फिल्मों के अलावा मराठी फिल्मों में भी जाना माना नाम हैं.
भोजपुरी सिनेमा के कई बड़े कलाकारों को आप सब जानते होंगे लेकिन कमाई के मामले में पाखी की पॉपुलेरिटी के आगे सभी पानी भरते नजर आते हैं.
मनोज तिवारी की फिल्म ‘भईया हमार दयावान’ से पाखी की एंट्री भोजपुरी सिनेमा में हुई. फिल्म सुपरहिट रही और पाखी के पास फिल्मों का तांता लग गया
मनोज तिवारी की फिल्म ‘भईया हमार दयावान’ से पाखी की एंट्री भोजपुरी सिनेमा में हुई. फिल्म सुपरहिट रही और पाखी के पास फिल्मों का तांता लग गया.
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार ‘निरहुआ’ के साथ पाखी हेगड़े ने ‘निरहुआ रिक्शावाला’, ‘जिगरवाला’ और ‘राजा बाबू’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया.
यह भी पढ़े: ‘बाहुबली’ को छोड़ भल्लालदेव के साथ इंटीमेट हुईं देवसेना
साल 2010 से लेकर 2014 के बीच में निरहुआ के साथ पाखी हेगड़े की जोड़ी नंबर वन रही.
भोजपुरी सिनेमा की श्रीदेवी के नाम से मशहूर पाखी हेगड़े भोजपुरी सिनेमा की ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें उनके नाम से ही निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्मों में साइन कर लेते हैं.
आंकड़ों की मानें तो पाखी हेगड़े एक फिल्म के लिए 10 लाख बतौर फीस लेती हैं जो बाकी भोजपुरी फिल्मों की हीरोइनों को मिलने वाली फीस से कहीं ज्यादा है.
पाखी हेगड़े मेगास्टार अमिताभ बच्चन की भोजपुरी फिल्म ‘गंगा’ में उनके साथ काम कर चुकी हैं.
पाखी का जन्म 5 मार्च 1985 को मुम्बई में हुआ था. भोजपुरी फिल्मों की ये ड्रीम गर्ल तलाकशुदा है और दो बच्चों की मां है. पाखी अपने दो बच्चो के साथ मुंबई में रहती हैं.