ये है दुनिया का सबसे अनोखा मंदिर, मन्नत के लिए चढ़ाई जाती हैं सैंडिल
भोपाल. अक्सर मंदिर में प्रवेश करते समय लोग अपने जूते चप्पल मंदिर के बाहर ही उतार देते हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसे मंदिर के विषय में बताने जा रहे हैं जहां लोग मां दुर्गा को चप्पल और सैंडिल चढ़ाते हैं.
जी हाँ, चौंकिए मत दरअसल हमारे देश में ऐसे कई मंदिर हैं जो देवी-देवता को विशेष प्रसाद या किसी खास किस्म की भेंट के लिए प्रसिद्ध हैं, ऐसा ही एक मंदिर मध्यप्रदेश में है जिसमें चप्पल और सैंडल चढ़ाए जाते हैं.
लोगों की ये मान्यता है कि माता को चप्पल चढ़ाने से वे मनुष्य के जीवन में आने वाली बाधाओं का निवारण कर देती हैं. गौरतलब है कि प्रसाद या चढ़ावा एक सूक्ष्म त्याग है जो अपने भंडार से कोई भी व्यक्ति देवताओं को भेंट करता है.
उसमें महत्वपूर्ण यह नहीं कि वह कितना है या फिर क्या है बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि उसे किस भाव के साथ अर्पित किया गया है.