ये हैं अब तक के ऐसे 4 बयान जिसकी वजह से यूजर्स के निशाने पर आये नवजोत सिद्धू

जहां एक ओर पूरा देश बहादुर कमांडर अभिनंदन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है तो वहीं नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। पाकिस्तान के हिमायती बने सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले से लेकर विंग कमांडर की वापसी तक ऐसे कई बयान दिए हैं जिससे उन्हें यूजर्स की खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। तो चलिए आज हम आपको नवजोत सिंह सिद्धू के अब तक के ऐसे 4 बयान बताते हैं जिसकी वजह से वह यूजर्स के निशाने पर आ गए।ये हैं अब तक के ऐसे 4 बयान जिसकी वजह से यूजर्स के निशाने पर आये नवजोत सिद्धू

पुलवामा आतंकी हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने सबसे पहले यह बयान दिया था। सिद्धू के इस बयान के बाद ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा। यहां तक कि उनके कपिल शर्मा शो छोड़ने की भी खबरें आने लगी थीं। उस वक्त सिद्धू ने अपने बयान में कहा था – ‘चंद बुरे लोगों की वजह से पूरे देश को कैसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, यह हमला वाकई में कायरता का सबूत है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और ऐसी कोई भी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो दोषी है उसे सजा मिलनी ही चाहिए।’

सिद्धू की सोशल मीडिया पर ट्रोल होने की दास्तान काफी लंबी है। पहले बयान के बाद जब सिद्धू यूजर्स के निशाने पर आ गए तो उन्होंने एयर स्ट्राइक के बाद यू-टर्न लिया। हालांकि सिद्धू के बदले बोल भी लोगों को रास नहीं आए और वह उन्हें ट्रोल करने लगे। भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद सिद्धू ने ट्वीट किया था – ‘लोहा लोहे को काटता है, आग आग को काटती है, सांप जब डंक मारता है, उसका एंटीडोट विष ही है, आतंकियों का विनाश अनिवार्य है। भारतीय वायु सेना की जय हो @IAF_MCC’

एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाए पाकिस्तान की वायुसेना ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी जिसे हमारी सेना ने खदेड़ दिया था। हालांकि विंग कमांडर अभिनंदन को पाक सेना ने पकड़ लिया था। भारत के कूटनीतिक दवाब के बाद पाक प्रधानमंत्री ने कमांडर को बिना शर्त वापस भेजने का फैसला किया। पाकिस्तान के इस फैसले के बाद सिद्धू फिर से तरफदारी करने लगे जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया। सिद्धू ने ट्वीट किया था – ‘इमरान खान, हर अच्छा काम अपने आप रास्ता बना लेता है। आपका यह नेक काम एक अरब लोगों को खुशी देगा। पूरा देश खुश है। मुझे अभिनंदन के माता-पिता और करीबियों के लिए बेहद खुशी है।’ इससे पहले सिद्धू पुलवामा हमले के बाद दिए बयान की वजह से घिर चुके हैं।’

पाक प्रधानमंत्री की तारीफ करने के बाद सिद्धू ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट के बाद नवजोत फिर से ट्रोल होने लगे। इस ट्वीट में सिद्धू ने लिखा – ‘जिस जंग में बादशाह की जान को खतरा न हो, उसे जंग नहीं राजनीति कहते है। -चाणक्य।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button