ये पूर्व भाजपा सांसद आजकल कर रहा है खेत की जुताई, क्या हो सकता है कारण…???

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय ने अपने गृहग्राम भगोरा में हल चलाकर खरीफ सीजन की खेती की शुरूआत की। उन्होंने यहां धान की बुआई की ।
चर्चा के दौरान श्री साय ने कहा कि कृषि संस्कार में शामिल है। वे बाल्यकाल से ही इससे जुड़े रहे हैं । उन्होंने कहा कि किसान खेती करता है और सबका पेट भरता है।
इस लेडी सिंघम की दहाड़ तो पूरा यूपी सुन ही रहा है, अब बारी है आपकी…
उन्होंने बताया कि वे स्वयं जुताई-बुआई समेत कृषि संबंधी सभी काम करते रहे हैं। राजनीति में आने के बाद भी खेती-किसानी से लगातार जुड़ाव बना हुआ है। उन्होंने कृषि को आदिवासी समाज की आजीविका का प्रमुख स्त्रोत होने के साथ ही उनकी जीवनशैली तथा परंपरा का अंग बताते हुए कहा कि आदिवासी इससे जुड़े रहे तभी कल्याण है।