ये पांच जादुई चीजें रखे अपने पास, हमेशा नोटों से भरी रहेगी जेब

नौकरी में लाख तरक्की के बावजूद अगर जेब में पैसा नहीं रुक रहा है तो आपको जल्दी से कुछ उपाय करने की जरूरत है। समुद्र शास्त्रों में बताया गया है कि कुछ खास चीजें अगर जेब में रखीं जाएं तो उससे बरकत होती है। इन पांच चीजों तो जेब में रखने से आपकी जेब कभी खाली नहीं होगी।

अपने बटुए में धन की देवी मां लक्ष्मी की तस्वीर रखिए। मां लक्ष्मी की कृपा से आपका पर्स कभी खाली नहीं रहेगा।
अपनी जेब में कमल गट्टे यानि कमल के बीज रखने से आपको कभी पैसे की कमी नहीं होगी।
पर्स में अक्षत (साबुत चावल) रखने के भी बड़े फायदे हैं। कहते हैं कि पर्स में थोड़े से चावल रखने से फिजूलखर्ची रुक जाती है। बेवजह पैसे खर्च नहीं होंगे तो बरक्कत ही होगी ना।
जेब में श्री यंत्र रखने से पैसों से जुड़े सभी कामों में फायदा मिलता है। इस हमेशा अपने बटुए में रखें।
पर्स में छोटा सा शीशा रखने से भी धन की बचत होती है। आपका पैसा फिजूल की जगह खर्च नहीं होता और नौकरी में भी तरक्की होती है।