ये एक्ट्रेस सपना चौधरी के लिए बनीं खतरे की घंटी, इस एक कदम से होगी आर-पार की लड़ाई

एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ रीबूट में प्रेरणा की खास दोस्त का किरदार कर रहीं अंजू जाधव बड़े परदे पर बोहनी करने को तैयार हैं। अंजू अगले महीने रिलीज होने वाली फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को बड़े परदे पर कंपटीशन देती नजर आएंगी।ये एक्ट्रेस सपना चौधरी के लिए बनीं खतरे की घंटी, इस एक कदम से होगी आर-पार की लड़ाई
अंजू जाधव इस बारे में कहती हैं- ‘मेरे पिता कभी नहीं चाहते थे कि मैं फिल्मों या टेलीविजन में काम करूं। लेकिन मैंने उनसे कुछ समय मांगा और अपनी किस्मत आजमाने मध्य प्रदेश से मुंबई आ गई। अब अपनी मेहनत और अपनी काबिलियत के बूते मैंने इंडस्ट्री में जो जगह बनाई है उस पर मेरे पिता गर्व महसूस करते हैं।’

इसके साथ ही अंजू जाधव ने कहा- ‘मैंने सोचा भी नहीं था कि एक दिन मुझे बड़े परदे पर भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा लेकिन अब मुझे यकीन हो चला है कि मेहनत के अलावा कामयाबी का दूसरा कोई रास्ता नहीं है। मुझे खुशी है कि ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ के निर्माता और निर्देशक ने टेलीविजन पर मेरे काम को नोटिस किया और मुझे यह रोल ऑफर किया।’

आपको बता दें, अंजू जाधव इससे पहले कई सारे सीरियल में काम कर चुकी हैं। इन सीरिल्स में ‘दिल देके देखो’, ‘कुछ रंग प्यार के’ ऐसे भी शामिल हैं। ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल की बात करें तो इस वक्त सीरियल में अनुराग और प्रेरणा की लव स्टोरी के अलावा कोमोलिका की अदाएं लोगों का दिल जीत रही हैं।

सीरियल में दिखाया जा रहा है कि प्रेरणा को प्यार का अहसास हो गया है जबकि अनुराग अभी भी समझ नहीं पा रहा है कि यह प्यार है या फिर कुछ और। खास बात यह है कि अनुराग की मां ने उसका रिश्ता उसी की दोस्त से तय कर दिया है। वहीं जो प्रोमो सामने आए हैं उसमें कोमोलिका के जबरदस्त वार की बात कही जा रही है। इतना तो तय है कि आने वाले एपिसोड में दर्शकों को काफी मसाला मिलने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button