यूपी: शताब्दी सहित 23 ट्रेनों का संचालन रहेगा बाधित

ट्रेनों का संचालन बेहतर करने के उद्देश्य से तीन दिसंबर को रेलवे प्रशासन लखनऊ-कानपुर रेलखंड पर आठ घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लेगा। इसके चलते अमौसी–मानकनगर स्टेशन एवं जैतीपुर–हरौनी सेक्शन के बीच पटरियों को अपग्रेड किया जाएगा।

सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि सुबह 9:25 से शाम 5:25 बजे तक ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते तीन दिसंबर को झांसी लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी (11109/10) और झांसी लखनऊ पैसेंजर (51813/14) का संचालन निरस्त रहेगा। वहीं, नई दिल्ली लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस (12003/04), पुणे लखनऊ एक्सप्रेस (12103), पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस (15066) बदले हुए रूट उन्नाव, माखी, बालामऊ होकर लखनऊ आएगी। एलटीटी प्रतापगढ़ उद्योगनगरी एक्सप्रेस (12173) लखनऊ नहीं आएगी। आगरा फोर्ट लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (12180), जयपुर गोमतीनगर एक्सप्रेस (19715) उन्नाव, माखी, बालामऊ, आलमनगर, लखनऊ के रास्ते गोमतीनगर पहुंचेगी। ये ट्रेनें ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशन पर नहीं रुकेगी। गोरखपुर-चर्लपल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12589) ऐशबाग, लखनऊ, आलमनगर, बालामऊ, माखी, उन्नाव के रास्ते कानपुर जाएगी। बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस (11124) भी आलमनगर, बालामऊ, माखी, उन्नाव के रास्ते चलेगी।

देरी से चलेंगी यह ट्रेनें
64212 कानपुर सेंट्रल लखनऊ मेमू 240 मिनट, 64282 उतरेटिया शिवपुर मेमू 35 मिनट, 12003 लखनऊ नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 100 मिनट, 12104 लखनऊ पुणे एक्सप्रेस 90 मिनट, 15067 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 145 मिनट, 15109 छपरा मथुरा एक्सप्रेस 205 मिनट, 04449 दरभंगा नई दिल्ली पूजा स्पेशल 180 मिनट, 12875 पुरी आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस 225 मिनट, 64211 लखनऊ कानपुर सेंट्रल मेमू 205 मिनट एवं 12179 लखनऊ आगरा फोर्ट इंटरसिटी 75 मिनट की देरी से चलाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button