मोदी का जलवा MLC की 3 सीटो पर जीती बीजेपी , दो पर निर्दलीय का कब्जा

यूपी में पहले चरण के लिए मतदान जारी है, वहीं बीजेपी के लिए आज खुशी का दिन है। क्योंकि बीजेपी ने गोरखपुर, कानपुर और बरेली में स्नातक विधानपरिषद सीटें जीत ली है।
 मोदी का जलवा MLC की 3 सीटो पर जीती बीजेपी , दो पर निर्दलीय का कब्जा
 
कानपुर-उन्नाव खंड स्नातक सीट से एमएलसी का चुनाव भाजपा के अरुण पाठक ने 9154 वोटों से जीत लिया। अरुण को कुल 40633 वोट मिले जबकि मानवेंद्र स्वरूप को 31479 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। प्रथम वरीयता में ही अरुण को जीत हासिल हो गई। अरुण दूसरी बार स्नातक एमएलसी बनने जा रहे हैं।

LIVE उत्‍तराखंड चुनाव: पीएम मोदी बोले, मैं गरीबों के लिए सब कुछ झेलने के लिए तैयार हूं

गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन से बीजेपी के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने संजयन त्रिपाठी को हराया। वहीं बरेली-मुरादाबाद एमएलसी स्नातक सीट से भाजपा के जयपाल सिंह व्यस्त चुनाव जीत गए हैं। समाजवादी पार्टी समर्थित रेनू मिश्रा दूसरे स्थान पर जबकि कांग्रेस के कुमुद गंगवार तीसरे स्थान पर रहे। उसके बाद निर्दल प्रत्याशी रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button