यूपी: बागवानी फसलों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग पर मिलेगा 50% अनुदान

यूपी में बागवानी फसलों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग पर 50 फीसदी अनुदान मिलेगा। फेंसिंग अब बागवानी मिशन योजना में शामिल हो गई है। इसमें पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लाभ दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में बागवानी फसलों की सुरक्षा के लिए सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत किसानों को फेंसिंग पर 50 फीसदी अनुदान मिलेगा।
उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि बागवानों को कम लागत में ज्यादा मुनाफा दिलाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। फल, सब्जी, मसाले, फूल, सगंध व औषधीय पौधों की खेती पर अनुदान के साथ एक अतिरिक्त सुविधा दी जाएगी। योजना के तहत एक रनिंग मीटर फेंसिंग की अनुमन्य लागत 300 रुपये निर्धारित की गई है, जिसमें किसानों को 150 रुपये प्रति मीटर यानि 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
प्रत्येक किसान अधिकतम 1000 मीटर तक फेंसिंग पर अनुदान ले सकेगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सरकार ने कुल 2.5 लाख मीटर फेंसिंग कराने का लक्ष्य तय किया है। इस प्रयास से प्रदेश में बागवानी फसलों की रक्षा तो होगी ही, साथ ही किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।
इस पोर्टल पर कर सकते हैं पंजीकरण
योजना के तहत लोहे के मजबूत पोलों का उपयोग किया जाएगा, जिनके बीच 10 फुट की दूरी रखी जाएगी। इन पोलों के बीच 4 क्षैतिज तारों से बाड़बंदी की जाएगी, जिससे यह सुरक्षा व्यवस्था मजबूत व दीर्घकालिक होगी। इस योजना का लाभ ‘प्रथम आवक प्रथम पावक’ के आधार पर दिया जाएगा। इच्छुक बागवान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए dbt.uphorticul-ture.in पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।