यूपी: प्रदेश के इन जिलों और ब्लॉकों में सर्वाधिक डुप्लीकेट मतदाता

पीलीभीत, वाराणसी, बिजनौर और हापुड़ जैसे जिलों में मतदाता सूची में एक ही नाम दो से तीन बार दर्ज होने का मामला सामने आया है। स्थिति का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि पीलीभीत के पूरनपुर ब्लॉक में 97027 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दो से तीन बार हैं। ऐसे ही स्थिति वाराणसी के आराजीलाइंस व पिंडरा, गाजीपुर के सैदपुर व सादात, जौनपुर के शाहगंज सोंधी, बिजनौर के नजीबाबाद और हापुड़ के हापुड़ विकास खंडों में मिली है।

यह स्थिति त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूचियों में मिली है। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का भी मानना है कि इन वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने के लिए भी बड़े पैमाने पर अभियान चलाना होगा, जो किसी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से कम नहीं होगा। हालांकि, राज्य निर्वाचन आयोग ने दो महीने पहले ही ब्लॉकवार डुप्लीकेट मतदाताओं को चिह्नित करके सूची जिलों को भेज दी है।

छोटे-बड़े ब्लॉकों में मतदाताओं की संख्या एक से दो लाख के बीच होती है। पूरनपुर में 97 हजार मतदाताओं के डुप्लीकेट होने से वहां की मतदाता सूची शक के दायरे में आ गई है। 70 हजार से ज्यादा डुप्लीकेट मतदाताओं वाले ब्लॉकों में पिंडरा, सैदपुर व आराजीलाइंस शामिल हैं। इसी तरह से पडरौना, शाहगंज सोंधी, हापुड़, नजीबाबाद और सादात विकास खंडों में 60 हजार से ज्यादा डुप्लीकेट मतदाता चिह्नित किए गए हैं।

आयोग ने डुप्लीकेट मतदाताओं की श्रेणी में उन मतदाताओं को रखा है, जिनका नाम, पिता का नाम व लिंग समान हैं। प्रदेश में कुल 826 ब्लॉक (विकास खंड) हैं। इनमें से 108 ब्लॉक ऐसे हैं, जिनमें डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या 40 हजार से अधिक है। आयोग के उच्चपदस्थ सूत्र भी मानते हैं कि अगर ईमानदारी से जांच हो जाए तो करीब 50 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटेंगे।

सर्वाधिक डुप्लीकेट मतदाता वाले ब्लॉक

पूरनपुर(पीलीभीत)-97027
आराजीलाइंस(वाराणसी)-77947
सैदपुर (गाजीपुर)-71170
पिंडरा(वाराणसी)-70940
पडरौना (कुशीनगर)-63798
शाहगंज सोंधी(जौनपुर)-62890
हापुड़ (हापुड़)-61927
नजीबाबाद(बिजनौर)-61614
सादात(गाजीपुर)-61100
जलालपुर (अंबेडकरनगर) -53051
अकबरपुर (अंबेडकरनगर) -57329
ठेकमा (आजमगढ़)50718
उमर्दा (कन्नौज)-57672
सेवरही (कुशीनगर)-50289
दुदही (कुशीनगर)-55338
कासिमाबाद (गाजीपुर)-51658
मनिहारी (गाजीपुर)-52159
देवकली (गाजीपुर)-54460
जखनियां (गाजीपुर)-54478
सकलडीहा (चंदौली)-54070
बदलापुर (जौनपुर)-53032
मडियाहू(जौनपुर)-55556
सुजानगंज(जौनपुर)-56940
खुटहन(जौनपुर)-52603
बरसठी(जौनपुर)-52162
रामनगर(जौनपुर)-50740
कंरजाकला(जौनपुर)-50176
मछलीशहर(जौनपुर)-56380
कुंडा (प्रतापगढ़)- 56827
बड़ौत (बागपत)-54033
कोतवाली (बिजनौर)-56071
औराई (भदोही)-58452
खतौली (मुजफ्फरनगर)-52089
बुढाना (मुजफ्फरनगर)-56125
मिलक (रामपुर)-53129
स्वार(रामपुर)-55432
लखीमपुर (लखीमपुर खीरी)-54238
चिरईगांव(वाराणसी)-54297
चोलापुर(वाराणसी)-54792
बड़ागांव(वाराणसी)-54935
मुजफराबाद (सहारनपुर)-49855
गंगोह(सहारनपुर)-59167

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button