यूपी: उन्नाव बनेगा डिफेंस हब…इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को मिली मंजूरी

उन्नाव के 230 हेक्टेयर क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना से हथियार और ड्रोन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है, जिससे 15 हजार नए रोजगार सृजित होंगे।
उन्नाव जिला अब रक्षा क्षेत्र के लिए भी महत्वपूर्ण साजो-सामान उपलब्ध कराएगा। शासन ने जिले में एक डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना को मंजूरी दे दी है। यह परियोजना उन्नाव को रक्षा उपकरणों के निर्माण के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करेगी। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
यह महत्वाकांक्षी परियोजना सदर तहसील के ग्राम पंचायतों सरांय कटियान, मुर्तजा नगर और ओरहर में 230 हेक्टेयर भूमि पर स्थापित की जाएगी। इस कॉरिडोर में ऐसे उद्योग स्थापित किए जाएंगे जो हथियार, गोला-बारूद, ड्रोन, मशीन गन, बुलेट और बुलेट प्रूफ जैकेट जैसे सैन्य व रक्षा उपकरण बनाएंगे। यह क्षेत्र पहले से ही राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) में शामिल है और यहां इंडस्ट्रियल हब को भी मंजूरी मिल चुकी है।
रणनीतिक स्थान और कनेक्टिविटी
डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का स्थान रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। यह मुर्तजानगर के पास बन रहे इंडस्ट्रियल हब के करीब स्थित होगा। इसकी कानपुर-लखनऊ हाईवे (एनएच-27) से दूरी मात्र दो किलोमीटर, निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे से करीब 100 मीटर और कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे से लगभग 10 किलोमीटर है। यह उत्कृष्ट कनेक्टिविटी देश और प्रदेश के प्रमुख शहरों से सुगम आवागमन सुनिश्चित करेगी।
सरकार देश को रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए इस परियोजना को गति दे रही है। डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना उत्तर प्रदेश को भारत के रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जमीन का चयन कर लिया गया है और मार्च तक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है। -गौरांग राठी, जिलाधिकारी





