यूपी आयुष यूजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 के लिए आज से आवेदन शुरू

यूपी आयुष यूजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि के अनुसार अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं और पूरा शेड्यूल नीचे देख सकते हैं।
आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश ने यूपी आयुष काउंसलिंग 2025 स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस काउंसलिंग के तहत बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और 4 दिसंबर तक चलेगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 2,000 रुपये और सुरक्षा शुल्क जमा करना होगा। अभ्यर्थी ध्यान दें, जिन उम्मीदवारों को पहले की किसी भी काउंसलिंग राउंड में सीट मिल चुकी है, यानी सीट आवंटन प्राप्त अभ्यर्थी, वे स्ट्रे वैकेंसी राउंड-3 की काउंसलिंग में शामिल होने के पात्र नहीं हैं।
स्ट्रे वैकेंसी राउंड-3 के लिए जरूरी निर्देश

राजकीय और निजी क्षेत्र के आयुष कॉलेजों में स्ट्रे वैकेंसी राउंड-3 की काउंसलिंग के तहत मिलने वाली प्रोविजनल आवंटित सीट पर अभ्यर्थी का प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। ऐसे अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए नोडल सेंटर पर उपस्थित होना भी जरूरी है।
वे उम्मीदवार जिन्होंने राउंड-1, 2 या 3 में पंजीकरण तो कराया था, लेकिन उन्हें कोई सीट नहीं मिली, उन्हें स्ट्रे वैकेंसी राउंड-3 के लिए फिर से पंजीकरण शुल्क के रूप में 1,000 रुपये जमा करने होंगे।
वहीं, स्ट्रे वैकेंसी राउंड-1 और राउंड-2 में 1,000 रुपये शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन कर चुके अभ्यर्थियों को राउंड-3 में दोबारा पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले यूपी आयुष की आधिकारिक काउंसलिंग वेबसाइट पर जाएं।
यदि आपने पहले राउंड में पंजीकरण नहीं कराया है, तो नया रजिस्ट्रेशन करें।
व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता और संपर्क विवरण सही-सही भरें।
दस्तावेज अपलोड करें (जैसे अंकतालिका, पहचान पत्र, फोटो आदि)।
नए पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थियों को 1,000 रुपये पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
कोर्स और कॉलेज चुनें
प्रोविजनल सीट मिलने पर उसे स्वीकार करना अनिवार्य है।
नोडल सेंटर पर दस्तावेज सत्यापन कराएं।





