यूपीः चुनाव प्रचार के दौरान भीषण फायरिंग, एक की मौत

firing-560f9087772a7_exlstयूपी के बहराइच जिले के रसूलाबाद गांव में शनिवार सुबह चुनाव प्रचार के दौरान जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी पद के प्रत्याशी और समर्थक आमने-सामने आ गए।

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के साथ माफिया अतुल सिंह भी समर्थन में प्रचार कर रहे थे। कहासुनी के दौरान माफिया ने रिवॉल्वर से फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी के बाबा की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि चार लोग घायल हुए हैं। इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पाकर एसपी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। चार थानों की पुलिस बुलाई गई है।

फायरिंग के बाद माफिया अतुल सिंह और जिपं प्रत्याशी मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश में जिले की सीमा पर नाकेबंदी की गई है। वाहनों की सघन चेकिंग चल रही है। मृतक के पुत्र ने इस मामले में माफिया और जिला पंचायत पद के प्रत्याशी को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया है।

 

कैसरगंज थाना अंतर्गत रसूलाबाद गांव निवासी रणंजय सिंह जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी हैं। जबकि इसी गांव निवासी राजन सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे हैं। शनिवार सुबह रणंजय अपने समर्थक माफिया अतुल सिंह व अन्य लोगों के साथ चुनाव प्रचार करने घर से निकले थे।

राजन के घर के निकट पहुंचने पर मतदाताओं के रुझान को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। कहासुनी के दौरान माफिया अतुल ने रिवॉल्वर निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से प्रत्याशी राजन सिंह के बाबा गुल्ले सिंह (65) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जबकि फायरिंग में पवन कुमार सिंह, सर्वेश और गुड्डू घायल हुए हैं। सूचना पाकर एसपी एसआर वर्मा, एएसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे हैं। कैसरगंज, फखरपुर, जरवलरोड और बौंडी थाने की पुलिस भी बुलाई गई है। फायरिंग के बाद काफी तनाव है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button