यूजर्स को पसंद आ रहा अक्षय-अरशद की ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर

अक्षय कुमार और अरशद वारसी अभिनीत कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इसे देखने के बाद यूजर्स एक्स पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर रिलीज हो गया है, जिसे देखने के बाद एक्स पर यूजर्स रिएक्शंस दे रहे हैं। इस फिल्म में इसबार दो जॉली अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक साथ नजर आ रहे हैं, जो फैंस को भरपूर मनोरंजन देने का वादा करता है। आइए जानते हैं क्या बोले यूजर्स और कैसा लग रहा उन्हें फिल्म का टीजर।
यूजर्स को पसंद आया ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर
फिल्म निर्माताओं द्वार ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर आज मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर के आते ही यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘पहली बार कोर्ट रूम में दो-दो जॉली दिखेंगे, अब होगा कॉमेडी का जोरदार तड़का।’ दूसरे यूजर ने ट्वीट किया, ‘इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं।’ इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कहा, ‘बवाल होगा कोर्ट रूम में क्योंकि भिड़ने वाले हैं दो जॉली आपस में।’