यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला, खालिद के घर पहुंची SIT, परिजनों से भी की पूछताछ

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसआईटी मुख्य आरोपी खालिद के घर पहुंची। टीम ने यहां परिजनों से पूछताछ की। साथ ही दस्तावेजों की पड़ताल भी की।
यूकेएसएसएससी पेपर वायरल मामले में एसआईटी की कार्रवाई तेज हो गई है। शनिवार को एसआईटी टीम आरोपी खालिद के सुल्तानपुर स्थित घर पहुंची। टीम ने घर के अंदर जाकर बारीकी से पूछताछ और जांच-पड़ताल की।
एसआईटी अधिकारियों ने खालिद के परिजनों से भी सवाल-जवाब किए और घर से कुछ अहम दस्तावेजों की पड़ताल की। जांच टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि पेपर वायरल प्रकरण में खालिद ने घर से किन-किन गतिविधियों को अंजाम दिया था और उसके संपर्क किन लोगों से थे।