वीडियो: देखे कैसे इस युवक ने जबरदस्ती एक पुलिस वाले को किया किस, फिर उसके बाद जो हुआ…

तेलंगाना में बोनालु फेस्टिवल के दौरान एक युवक ने जबरदस्ती एक पुलिसकर्मी को चूम लिया। 28 वर्षीय युवक एक निजी बैंक का कर्मचारी है। बोनालु फेस्टिवल के जश्न के दौरान युवक ने रास्ते से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी को पहले तो रोका और फिर उसे किस कर दी। युवक के इस आपत्तिजनक बर्ताव पर उसे हिरासत में ले लिया गया है। मामला रविवार रात का है, तब युवक नशे की हालत में था।
वीडियो: जब वाटरपार्क में लहरे 44 लोगों को उठा ले गई, लोगों का हो गया ऐसा बुरा हाल…
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता था कि फेस्टिवल के दौरान सभी लोग सड़क पर नाच रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने वहां से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी को पकड़ कर जबरदस्ती किस कर दी। इसके बाद पुलिसकर्मी ने उस व्यक्ति को धक्का दे कर हटा दिया और थप्पड़ भी मारा लेकिन वह व्यक्ति दोबारा डांस करने लगा। नल्लाकंठा पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर के मुलरीधर ने कहा कि उन्होंने आईपीसी के सेक्शन 352 के तहत (सरकारी कर्मचारी को अपनी ड्यूटी निभाने से रोकना या बाधा डालना) मामला दर्ज कराया है।
#Telangana police slogan is friendly policing. But that does not mean every cop will appreciate what this enthusiast did during the #Bonalu procession 🙂 pic.twitter.com/hg5Kb4uZiF
— Filter Kaapi (@FilterKaapiLive) July 29, 2019