यात्रियों की सुविधा के लिए स्पाइसजेट ने उठाया ये बड़ा कदम, लेने जा रही है…

विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) अपने बेड़े में 16 बोइंग 737-800 एनजी विमानों को शामिल करेगी. उसने उड़ानें रद्द होने की समस्या को कम करने और अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू स्तर पर अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है. सभी विमान ड्राई लीज (बिना चालक दल के विमान पट्टे पर लेने की व्यवस्था) के तहत लिए जाएंगे. स्पाइसजेट ने शुक्रवार को इस बारे में घोषणा की.

ड्राई लीज यानी बिना चालक दल के विमान किराये पर लेना

इस व्यवस्था के तहत, पट्टे पर विमान देने वाली कंपनी बिना चालक दल के किसी एयरलाइन को विमान किराए पर देती है. वहीं ‘वेट लीज’ के तहत पूरे चालक दल के साथ विमान पट्टे पर दिया जाता है. एयरलाइन ने कहा, ‘स्पाइसजेट बिना चालक दल के विमान किराये पर लेने की व्यवस्था के तहत अपने बेड़े में 16 बोइंग 737-800 एनजी विमान शामिल करेगी. विमानों के आयात के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के पास अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) के लिए आवेदन किया गया है.’

एक बार फिर से गुलजार हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स इतने अंक मजबूत

अगले 10 दिन में बेड़े में विमान शामिल होंगे

कंपनी ने कहा कि नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद, अगले 10 दिन में स्पाइसजेट के बेड़े में विमान शामिल होने लगेंगे. स्पाइसजेट ने कहा कि इससे न सिर्फ उड़ानों के रद्द होने की समस्या को दूर किया जा सकेगा बल्कि हमें इससे अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर अपनी मौजूदगी बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि यह बोइंग 737 एस की पहली लॉट है, जिसे एयरलाइन अपने बेड़े में शामिल कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button