मोस्ट सेलिंग एसयूवी स्कॉर्पियो दिखेगी नए कलेवर में, प्रतिद्वंदियों को मिलेगी कड़ी टक्कर

नई दिल्ली| भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार एसयूवी स्कॉर्पियो अब एकदम अलग अंदाज में दिखेगी। कंपनी ने 2020 में लांच होने वाली इस कार पर काम शुरु कर दिया है। महिंद्रा की यह कार आॅफ रोड और आॅन रोड एसयूवी के तौर पर प्रसिद्ध है। कंपनी ने 1 अक्टूबर 2019 से मान्य होने वाले सरकार के मानकों पर खरा उतरने कि लिए कमर कस ली है। जिसके अनुसार कार में  BS-VI ऐमिशन का इंजन होना चाहिए। हालांकि और भी आॅटो मोबाइल कंपनियां इस पर काम कर रही हैं।

नई महिंद्रा नए फीचर्स और  BS-VI इंजन के साथ आएगी। बता दें, महिंद्रा ने हाल ही में TUV3OO को भी अपडेट करने की घोषणा की है और उसके लिए भी BS-VI इंजन  पर काम शुरु कर दिया गया है।
गौरतलब हो,नए सरकारी नियम के अनुसार, 1 अप्रैल 2020 के बाद से बेचे जानें वाले सभी वाहनों में भारत स्टेज VI  इंजन का होना अनिर्वाय होगा। रिपोर्ट की मानें तो नई स्कॉर्पियो के डिजाइन को पिनिनफरिना के द्वारा बनाया जाएगा। जिससे इस नई कार को बाजार में मौजूद आपने प्रतिद्वंद्वी टाटा हैरियर और जीप कंपास को टक्कर देने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें:  जम्मू एवं कश्मीर : शोपियां पुलिस स्टेशन पर आतंकवादी हमला, पुलिसकर्मी शहीद
मौजूदा कार स्कॉर्पियो में कंपनी  2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन उपलब्ध कराती है। जो 140बीएचपी की पावर और 320एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
गौरतलब हो, हाल ही में महिंद्रा ने अपनी नई एमपीवी कार मराजो को बेहद ही शानदार तरीके से लांच किया है। मारजो एमपीवी के इंजन की बात करें तो इसमें  कंपनी ने 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया है। जो 121 बीएचपी की पावर और 300एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। फिलहाल इस कार को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है
The post मोस्ट सेलिंग एसयूवी स्कॉर्पियो दिखेगी नए कलेवर में, प्रतिद्वंदियों को मिलेगी कड़ी टक्कर appeared first on Live Today | Live Online News & Views.

Back to top button