मोदी के ‘SCAM’ वाली बात पर , राहुल ने कहा- PM डर गए हैं

जैसे-जैसे यूपी चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे विरोधी एक-दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अखिलेश यादव जमकर एक दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं. शनिवार को मेरठ में पहले पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर अखिलेश समेत राहुल गांधी और मायावती को घेरा तो बाद में अखिलेश यादव के साथ साझा रैली में राहुल गांधी ने भी पलटवार किया.मोदी के 'SCAM' वाली बात पर , राहुल ने कहा- PM डर गए हैं

 राहुल ने ‘SCAM’ पर क्या कहा
अखिलेश की तरह राहुल ने भी ‘SCAM’का अलग मतलब बताया. मोदी जी के ‘SCAM’का मतलब है, S- सेवा, C- करेज, A- ऐबेलिटी, M- मोडेस्टी है. बता दें इससे अखिलेश ने SCAM का मतलब ‘सेव कंट्री फ्रॉर्म अमित शाह एंड मोदी’ बताय था.

इस मौके पर राहुल ने कहा कि मोदी युवाओं से डर गए हैं, हम उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए नया घोषणापत्र बनाएंगे, हमारा गठबंधन देश के भविष्य के लिए आईना है.

कानपुर: राहुल-अखिलेश की रैली, निशाने पर रहे मोदी

अखिलेश का पलटवार
मेरठ में पीएम मोदी ने SCAM का मतलब बताया कि S से सपा, C से कांग्रेस, A से अखिलेश और M से मायावती है. इसी पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि SCAM का मतलब ‘सेव कंट्री फ्रॉर्म अमित शाह एंड मोदी’ है. अखिलेश ने औरेया में रैली करते हुए कहा कि पीएम बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक पलायन किया है. गुजरात से शायद पीएम नहीं बन सकते थे.

मुस्लिमों के बगैर यूपी का कोई बादशाह नहीं बन सकता: आजम

यूपी के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन इस बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा. उनका कहना था कि जीत के लिए साइकिल ही काफी थी लेकिन हाथ का साथ मिलने से उसकी रफ्तार और भी बढ़ जाएगी. उन्होंने सवाल उठाया कि मोदी ने SCAM की अपनी परिभाषा में बीएसपी को शामिल क्यों नहीं किया.

अगले सप्ताह नीतिगत ब्याज दर में 0.25% टैक्स की कटौती कर सकता है RBI

पीएम ने बताया SCAM का मतलब
पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव स्कैम के खिलाफ है. यहां उन्होंने SCAM का मतलब- S से समाजवादी, C से कांग्रेस, A से अखिलेश और M से मायावती बताया. जब तक उत्तर प्रदेश को SCAM से मुक्त नहीं करोगे तब तक यहां सुख चैन नहीं आएगा. इन्होंने जिनको जमीनों का माफिया कहा ऐसा लोगों को इन्होंने टिकट दिया, क्योंकि इनके इरादे नेक नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button