मोदी और चीनी राष्ट्रपति की मुलाकात की डेट फाइनल, टैरिफ वॉर के बीच होगी मीटिंग

पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मुलाकात की तारीख तय हो गई है। दोनों नेता शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के मौके पर तियानजिन में मिलेंगे। जापान यात्रा के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति शी के बुलावे पर एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन जाएंगे।
ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच मीटिंग की डेट फाइनल हो गई है। दोनों नेता रविवार को तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
जापान की अपनी दो दिवसीय यात्रा के समापन के बाद पीएम मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति शी के निमंत्रण पर चीन में होंगे। माना जा रहा है कि इस द्विपक्षीय वार्ता में ट्रंप टैरिफ पर भी बात होने की संभावना है।