रिचा चड्ढा ने कहा ‘मैं कोई ‘इंडिया गेट’ नहीं कि जो आए और मेरी फोटो खींच ले!’

लोगों की फेंटेसी और उसकी तुष्टि करने वाले बॉलीवुड की फिल्मों से उपजे बाजारवाद ने असंख्य झपट्टामार फोटोबाजों को पैदा कर दिया है। झपट्टामार ऐसे… कि कोई फिल्मी हस्ती दिखी नहीं कि पड़ गए पीछे।

कई दफा तो ऐसा लगने लगता है कि फोटो खींच रहे हैं या पीछा कर रहे हैं। कैमरा इनका ऑन रहता है, उंगली क्लिक करने के लिए पहले से सेट होती है और टारगेट दिखते ही… फोटो झपट ली जाती है। …तो भई हुए न झपट्टामार! इस पूरे वाकये में कलाकार की मर्जी जानने की किसको पड़ी…बस फोटो खींचे जाते हैं… खींचे जाते हैं। गजब की बात यह भी है कि इनकी ली हुई हर फोटो एक्सक्लूसिव ही होती है।

इन झपट्टामार फोटोबाजों से बी-टाउन की ये स्टनिंग एक्ट्रेस तंग आ गई हैं और अपनी आपत्ति भी जताई है। 

‘सेलेब्स कोई पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं’

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा का कहना है कि फिल्मों में काम करने वाले सेलेब्स भी आम इंसान ही हैं और उनके साथ वैसे ही बर्ताव किया जाना चाहिए। समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक रिचा ने उन फोटो पत्रकारों को लेकर आपत्ति जताई है जो गाहे-बगाहे सेलेब्स की फोटो क्लिक करने के लिए होड़ लगाए रहते हैं और मोटरसाइकिल से भी उनका पीछा करने से बाज नहीं आते हैं।

रिचा की मानें तो सेलेब्स कोई पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं हैं। उन्हें तीखे शब्दों में दिल्ली के स्मारक का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ”मैं कोई इंडिया गेट नहीं कि जब जी चाहा आए और फोटो क्लिक कर ली।” उन्होंने कहा कि आखिर कोई कैसे बिना उनकी इजाजत के फोटो ले सकता है।
 

रिचा चड्ढा

फिर एक साथ दिखेंगे बॉलीवुड के चर्चित एक्स-लवर्स

रिचा ने अपनी पिछली घटनाओं का जिक्र करते हुए वाजिब वजह भी बताई। उन्होंने बताया कि एक बार उनकी मां की तबीयत खराब थी, वह उन्हें इलाज के लिए लेकर जा रही थीं, तभी एक फोटो पत्रकार ने उनसे फोटो लेने के लिए पूछा। 

एक और घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी एक दोस्त के पिता का देहांत हो जाने से वह दुखी थी। उसे दुख से उबारने के लिए वह उसे एक रेस्टोरेंट ले गई थीं। दोनों जब बाहर आए तो एक फोटो पत्रकार फोटो के लिए जिद करने लगा, जबकि उनकी और उनकी दोस्त की आंखें रो-रोकर लाल हो रखी थी। फोटो के लिए मना करने पर फोटो पत्रकार ने आपत्ति जताई और कहा यह तीसरी बार है जब आप फोटो के लिए मना कर रही हैं। यह सरासर गलत है। 

रिचा कहती हैं कि यह ठीक बात है कि फोटो खिंचवाने कई बार सेलेब्स के हित में होता है, उन्हें खिंचवानी भी चाहिए, लेकिन उनके मूड का भी खयाल रखना चाहिए। वह कहती है कि जब अच्छे मूड में होती हैं तो फैन्स के साथ फोटो खिंचवाती हैं। लेकिन आपको यह समझना चाहिए कि नहीं का मतलब नहीं होता है।

रिचा 10 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर शुरू हो रही वेब सीरीज इंसाइड एज में नजर आने वाली हैं।

Back to top button