मुरादनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ, पार्श्वनाथ गुफा मंदिर का लोकार्पण किया

गाजियाबाद: भगवान पार्श्वनाथ जी की मूर्ति एवं मंदिर स्थापना समारोह में योगी आदित्यनाथ पहुंचे। प्रसन्न सागर महाराज ने सबसे पहले मुख्यमंत्री को लौंग की माला पहनाई और कमंडल उपहारस्वरूप दिया। इस दौरान उन्होंने दो पुस्तकों का विमोचन किया।

प्रसन्न सागर महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति सन्यासी का सम्मान करती है। जो कार्य बर्षों से नहीं हुआ था वह कार्य योगी जी के जुनून से अयोध्या में उत्सव हुआ है। बनारस में धर्म की रसधारा बही है। अब मथुरा की तरफ सबकी नजर है। भारतीय संस्कृति जियो और जीने दो की संस्कृति है।

णमोकार मंत्र से सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाषण शुरू किया। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस गुफा वाले मंदिर के लोकर्पण का सौभाग्य मिला। तीन दिन पूर्व अयोध्या में प्रभु श्रीराम में भव्य मंदिर के निर्माण की पूर्णाहूति और भगवा ध्वज का आरोहण हुआ है। पूरी दुनिया ने इस भव्य आयोजन को देखा है।

सीएम ने कहा, ‘भारत की परंपरा भारत के ऋषियों, संतो और मुनियों की महागाथा है। यह महागाथा युगों-युगों से विश्व मानवता के लिए एक प्रेरणा रही है। अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण पूर्ण हुआ और वहां भव्य भगवा ध्वजारोहण प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ है। प्रथम जैन तीर्थंकर ऋषभदेव का स्मरण प्रत्येक व्यक्ति बहुत श्रद्धाभाव से करता है… काशी में 4 जैन तीर्थंकरों को अवतरित होते हुए दुनिया ने देखा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button