मुजफ्फरपुर में 18 थानों के नए थाना अध्यक्ष तैनात

मुजफ्फरपुर जिले के 18 थानों में नए थाना अध्यक्षों की तैनाती कर दी गई है। इस संबंध में शनिवार शाम को एसएसपी सुशील कुमार ने आदेश जारी किया। तैनाती में कई सब-इंस्पेक्टर और कुछ इंस्पेक्टरों को विभिन्न थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सूची के अनुसार मोतीपुर थाना का थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह बनाए गए हैं। वहीं, बेला थाना में सब-इंस्पेक्टर प्रीतेश गिरि, गरहां थाना में अभिषेक कुमार वर्मा और गायघाट थाना में सरुण कुमार मंडल को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, पानापुर ओपी मीनापुर का इंचार्ज ज्योति पासवान, बोचहां थाना में श्रीकांत चौरसिया और सिवाईपट्टी थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार राय बनाए गए हैं। सकरा थाना के एसएचओ के लिए सुखविंद्र को जिम्मेदारी दी गई है।

अन्य नियुक्तियों में बरियारपुर थाना में अरविंद कुमार, मुशहरी थाना में सुबोध कुमार मेहता, पियर थाना में रजनीकांत, हत्था थाना में लोकेश कुमार चौधरी, तुर्की थाना में संदीप कुमार महतो, फकुली थाना में विष्णु पांडेय, मनियारी थाना में जय प्रकाश गुप्ता, कथैया थाना में ओमप्रकाश प्रिय, राजेपुर ओपी में नीरज सिंह और सिकंदरपुर थाना में दुखी कुमार महतो को नियुक्त किया गया है। जानकारी के अनुसार, इससे पहले कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का पांच साल या उससे अधिक समय से थानों में कार्यरत होने के बाद बड़े पैमाने पर तबादला किया गया था। इसके बाद अब नए थाना अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button