मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में प्लंबर की मौत, ननिहाल से घर लौटते वक्त हुआ हादसा; परिजन बेसुध

मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक प्लंबर की मौत हो गई। मृतक की पहचान वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के निवासी उमेश पंडित (30 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार उमेश पंडित मंगलवार को अपने ननिहाल कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंद्रहट्टी गांव आया हुआ था। बुधवार सुबह वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था तभी बलिया ओवरब्रिज के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के मामा मोहन पंडित ने बताया कि उमेश प्लंबिंग का काम करता था। वह मंगलवार रात ननिहाल आया था और सुबह घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कुढ़नी थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जा रही है।