मुख्य सचिव ने की ई-ऑफिस प्रणाली की समीक्षा, 16 अगस्त के पश्चात भौतिक पत्रावलियां नहीं होंगी स्वीकार

लखनऊ: 28 जुलाई। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में सचिवालय के 14 विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने आगामी 16 अगस्त से वित्त, न्याय एवं कार्मिक भेजी जाने वाली पत्रावलियों को छोड़कर सभी पुरानी एवं नई पत्रावलियां ई-आफिस के माध्यम से ही चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि 16 अगस्त के पश्चात इन विभागों से भौतिक पत्रावलियां स्वीकार नहीं की जायेंगी।

श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यह भी निर्देश दिये हैं कि वित्त, न्याय एवं कार्मिक विभाग में यथाशीघ्र ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के सम्बन्ध में अलग से बैठक बुलायी जाये। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस व्यवस्था को लागू करने से जहां एक ओर पत्रावलियों के निस्तारण में गति आयेगी, वहीं दूसरी ओर शासकीय कार्यों में अनावश्यक विलंब से भी बचा जा सकेगा।

Back to top button