मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर मानहानि का केस दर्ज …

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मानहानि के केस में हाल ही में पटियाला हाउस ने तलब किया है। कोर्ट ने 30 अप्रैल को केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने के सख्त आदेश दिए है ,भाजपा नेता राजीव बब्बर ने आरोप लगाया था मीडिया पर केजरीवाल ने लोगों को भाजपा के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया।
दिल्ली में अग्रवाल समाज के लोगों का वोटर लिस्ट से नाम हटाने के मामले में अरविंद केजरीवाल के बयान के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक मानहानि की याचिका दायर की गई है। याचिका भाजपा नेता राजीव बब्बर ने दायर की है। याचिका में केजरीवाल के अलावा ‘आप’ नेता आतिशी, मनोज कुमार और सुशील कुमार गुप्ता को भी आरोपित बनाया गया है।उल्लेखनीय है कि अग्रवाल समाज के लोगों का वोटर लिस्ट से नाम हटाने को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए थे।
भाजपा पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं और खुद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली के कुल 8 लाख बनिए वोटरों में से 4 लाख के नाम क्यों कटवाए, जवाब दीजिए।