मुकेश सहनी बोले- अब बिहार देगा पूरा बदलाव

बिहार की राजनीति में चुनावी सरगर्मी के बीच वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) प्रमुख मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। सहनी ने दावा किया कि 2020 के विधानसभा चुनाव में लटकते-फटकते हालात में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने में उनका सहयोग अहम था।

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा, “2020 में लटकते-फटकते नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने में मेरा सहयोग अहम था। देश और बिहार की जनता अब मान चुकी है कि PM मोदी और नीतीश कुमार अब कुछ ना रहे। इस बार पूर्ण बदलाव होगा। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हम 150 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “बिहार और देश की जनता अब समझ चुकी है कि PM मोदी और नीतीश कुमार की राजनीति अब खत्म हो रही है। 2020 में अगर मुकेश सहनी का सहयोग नहीं होता तो नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बन पाते। उस समय भी वे लटकते-फटकते तरीके से सत्ता में आए थे।”

सहनी ने कहा, “इस बार पूरा बदलाव होगा। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में 150 से अधिक सीटें जीतकर हम सरकार बनाएंगे। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब नई सोच और नए नेतृत्व को मौका देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button