मुआवजे के लिए रेलवे ट्रैक पर उतरे पंजाब के किसान
लुधियाना। पंजाब में किसानों की फसल नकली कीटनाशक डालने के कारण बरबाद हुई थी। जिसका मुआवज़ा न मिलने से नाराज़ किसानों ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है। किसान पंजाब के फगवाड़ा, ब्यास, रामपुरा, शेरगढ़, पथराला और मोगा में रेल की पटरियों पर बैठ कर प्रदर्शन कर रहे हैं। तमाम ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा है। 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।
किसानों ने पहले से ही इस आंदोलन का ऐलान कर रखा था। सरकार की तरफ से अब तक उनको कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। इसे लेकर किसान उग्र हैं। किसान आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने ट्रेंने रद्द की हैं उनमें अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस, फिरोजपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस, एक्सप्रेस देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-देहरादून एक्सप्रेस, इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस और मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। इनके अलावा 12 ट्रेनों को डायवर्ट करके दूसरे रास्तों से चलाया जा रहा है।
किसानों का आरोप है कीटनाशक घोटाले में गिरफ़्तार निर्देशक मंगल सिंह संधु को पंजाब सरकार बलि का बकरा बनाकर अपने आपको बचाना चाहती है। दो दिन पहले पुलिस ने मंगल सिंह संधु के बंठिडा के सरकारी फ्लैट पर छापा मारा था। वहां पुलिस को महंगी शराब की बोतलें और बैंक खातों में करोड़ों रुपये का पता चला था।