मुंबई हवाई अड्डे पर यात्री का लगेज देख हैरान सीमा शुल्क अधिकारी

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों को बड़ी सफलता मिली है। एक यात्री के लगेज से रैकूनकाली लोमड़ी और इगुआना समेत 45 जंगली जानवरों को बरामद किया है। एक अधिकारी ने बताया कि इस यात्री को तड़के थाई एयरवेज की उड़ान से यहां पहुंचने पर पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि बैग की तलाशी लेने पर सीमा शुल्क विभाग की टीम को 45 जानवर मिले।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों को बड़ी सफलता मिली है। उसने शनिवार को एक यात्री से ‘रैकून’, काली लोमड़ी और ‘इगुआना’ समेत 45 जंगली जानवरों को बरामद किया है।
बैग की तलाशी लेने पर मिले 45 जानवर
एक अधिकारी ने बताया कि इस यात्री को तड़के थाई एयरवेज की उड़ान से यहां पहुंचने पर पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि बैग की तलाशी लेने पर सीमा शुल्क विभाग की टीम को 45 जानवर मिले। इनमें ‘रैकून’, ‘हाईरेक्स (जो खरगोश जैसे दिखते हैं)’, काली लोमड़ी और ‘इगुआना’ आदि शामिल हैं।
कई जानवर की हो गई दम घुटने से मौत
अधिकारियों के अनुसार, जिस तरह से इन जानवरों को तस्करी के जरिये लाया जा रहा था, इससे दम घुटने से उनमें से कई जानवर मर चुके थे।
‘रेसक्विक एसोसिएशन फार वाइल्डलाइफ वेलफेयर के विशेषज्ञों ने जानवरों की देखभाल और उन्हें स्थिर करने में मदद की। इन्हें वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रविधानों के अनुसार उनके मूल देश वापस भेज दिया जाएगा।