मीडिया पर बरसे अश्विन, कहा बंद कर दो ये काम करना

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के बाद रविचंद्रन अश्विन मीडिया से नाराज नजर आए। उन्होंने मीडिया से कहा कि वे धीमी और स्पिनरों के मुफीद भारतीय पिचों की आलोचना करना बंद कर दें क्योंकि वह बार-बार दोहराए जाने वाले इस तरह के सवालों का जवाब देते-देते थक गए हैं।
अश्विन से जब पिच के बारे में उनके आंकलन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं नहीं जानता कि हम पर इस तरह के तंज क्यों कसे जाते हैं। ईमानदारी से कहूं तो यह एक ताने की तरह दिखता है कि आप भारतीय विकेटों को इस तरह देखते हो। ऐसा सचमुच लगता है। आप लोग पूरे दिन मैच देखते हो और पिच का आंकलन आप हमसे बेहतर तरीके से कर सकते हो। ईमानदारी से कहूं तो एक दिन प्रेस कांफ्रेंस में आकर इस तरह पिच के बारे में सवालों का जवाब नहीं देना चाहूंगा। मुझे इस पिच पर गेंदबाजी करने में मजा आया। विकेट कुछ समय बाद खराब हो सकता है। इस पर बल्लेबाजी करना और ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।’
अश्विन ने इंग्लिश टीम के 2012 के भारत दौरे पर चार मैचों में 60.75 की औसत से रन बनाए थे। उन्होंने कहा,’जब से इंग्लैंड की टीम ने पिछली बार यहां का दौरा किया था, तब से मैं इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। जब भी मैं उनके खिलाफ खेलता हूं तो यह मनोवैज्ञानिक लाभ होता है। मैं बल्लेबाजी का भी लुत्फ उठा रहा हूं। मैं और अधिक सकारात्मक होने की कोशिश करता हूं। मैंने पिछले चार से पांच महीनों में काफी योगदान किया है। कुछ आक्रमण ऐसे होते हैं जहां आप बल्लेबाजी करने में आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करते हो।’ देखना दिलचस्प होगा कि मैच के तीसरे दिन अश्विन की फिरकी क्या जादू दिखाती है।