‘माॅम’ का पहला वीकेंड रहा शानदार, हो रही बढ़ोतरी!
‘माॅम’ का पहला वीकेंड सुधर गया। शुक्रवार से हर दिन इस फिल्म की कमाई बढ़ी ही है। सोमवार को यह ढंग की कमाई कर लेती है तो फायदे का सौदा रह सकती है। पहले दिन इसने 2.90 करोड़ रुपए कमाए थे। शनिवार को इसमें अच्छा उछाल आया और 5.08 करोड़ इसकी झोली में आ गए।
संडे की कमाई सात करोड़ रुपए के करीब रही है। इस तरह तीन दिन की कुल कमाई 14 करोड़ रुपए पार कर गई है।
जानकारों ने पहले दिन की कमाई का अंदाजा तीन करोड़ ही लगाया था। बता दें कि रवीना टंडन की फिल्म ‘मातृ’ की याद आना इस फिल्म में स्वाभाविक है लेकिन श्रीदेवी की फिल्म अलग ही स्तर पर है और जरा बोर नहीं करती है। तारीफों के दम पर लोग इसे देखने आ रहे हैं।
डार्क फिल्मों को आमतौर पर जोरदार ओपनिंग नहीं मिलती है, इस लिहाज से यह शुरूआत ठीक है। कुछ साल पहले रिलीज हुई एेसी ही फिल्म ‘नो वन किल्ड जैसिका’ ने भी शुरुआती तीन दिनों में 14 करोड़ रुपए कमाए थे और कुल बिजनेस 29 करोड़ रुपए का रहा था।
इस फिल्म को श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने ही प्रोड्यूस किया है। इस फ़िल्म में श्रीदेवी के साथ दो पाकिस्तानी कलाकार भी हैं। वैसे नवाज का लुक इसमें काफ़ी इम्प्रेसिव है। फ़िल्म में अक्षय खन्ना और अभिमन्यु सिंह भी हैं। इस थ्रिलर को रवि उद्य्वर ने डायरेक्ट किया।
2012 में ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से महान एक्ट्रेस श्रीदेवी ने एक लंबे ब्रेक के बाद बड़े परदे पर वापसी की थी। कमाल का रिस्पाॅन्स मिला था उस फिल्म को। जबरदस्त तारीफें इसे हासिल हुई और इसने देखते ही देखते 40 करोड़ कमा लिए। ‘इंग्लिश विंग्लिश’ को 2.5 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी। इसके बाद श्रीदेवी की कोई हिंदी फिल्म नहीं लगी है। अब ‘माॅम’ आई है।