मारुति की इस मोस्ट डिमाडिंग कार का लिमिटेड एडिशन हो रहा लॉन्च, लग्जरी इंटीरियर के साथ 4 नए फीचर मिलेंगे; 28KM का है माइलेज

ऑटो डेस्क।देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इस फेस्टिव सीजन बलेनो का लिमिटेड एडिशन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसके स्पेशल प्रीमियम हैचबैक की डिटेल दी है। अभी लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन खबरों की मानें तो दीवाली से पहले इसे लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि बलेनो को मारुति के लिए प्रीमियम कार बनाने वाली कंपनी नेक्सा बना रही है। वहीं, नेक्सा की ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। जुलाई में इसकी 17,960 यूनिट सेल हुई थीं। इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 5.38 लाख रुपए से शुरू है।इन 4 खूबियों से होगी लैस1. बॉडी किटलिमिटेड एडिशन में ग्रे कलर का फ्रंट और रियर बंपर मिलेगा। साइड स्‍कर्ट्स और बॉडी साइड मोल्डिंग मिलेंगे। बलेनो RS में यूज होने वाले बंपर और स्पोर्टी बंपर में ये अंतर होगा। पहली बार इस कार को कॉस्मेटिक अपडेट मिलेगा।2. नए सीट कवर्सकार के इंटीरियर को नया लुक देने में सीट कवर्स का डिजाइन अहम होता है। ऐसे में बलेनो के इस एडिशन में नए सीट कवर्स मिलेंगे। इसमें लग्जरी और कम्फर्ट डिजाइन वाले कवर्स मिलेंगे। ये ब्लैक और कार कलर्स के हिसाब से डुअल-टोन में मिलेंगे।3. एल्युमिनिटेड डोर सिलस्पेशल एडिशन में फ्रंट डोर पर नए सिल गार्ड मिलेंगे। बलेनो के टैक्स एड में इस कार को एल्युमिनिटेड और इन्स्क्राइब्ड बताया गया है।4. स्मार्ट की-फाइंडरमारुति इस कार में स्मार्ट की-फाइंडर फीचर भी देगी, जो नेक्सा की जीनियस एक्सेसरीज का हिस्सा है। इसकी मदद से कार का ऑनर उसकी चाबी को फोन की मदद से सर्च कर पाएंगे।बलेनो का इंजन और माइलेजबलेनो में नए एडिशन में पुराना इंजन ही मिलेगा। यानी 1.2 पेट्रोल और 1.3 डीजल इंजन रहेगा। कंपनी के मुताबिक पेट्रोल इंजन से 21km/l और डीजल से 27km/l का माइलेज मिलेगा। कार के दूसरे फीचर्स भी पुराने वेरिएंट की तरह मिलेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Maruti Suzuki Baleno Limited Edition Revealed; Top 4 Features

Back to top button