मायावती का बड़ा ऐलान नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, सामने आई ये बड़ी वजह
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राजनीतिक दलों ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं. बुधवार को हर किसी को भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवारों की लिस्ट का इंतजार है, जो बीते दो दिनों से टलती आ रही है. सूत्रों की मानें तो इस बार भाजपा कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है. इस बीच चुनावी सरगर्मी में बयानबाजी का दौर भी जारी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के 25 लाख चौकीदारों से सीधा संवाद करेंगे.
मायावती नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव
बसपा प्रमुख मायावती ने ऐलान किया है कि वह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि अभी मेरे जीतने से ज्यादा गठबंधन की सफलता ज्यादा जरूरी है. मायावती ने कहा कि अगर चुनाव के बाद कोई स्थिति बनती है तो वह किसी भी सीट को खाली कराकर चुनाव लड़ सकती हूं और जीत भी सकती हूं. उन्होंने कहा कि बसपा के आंदोलन के खिलाफ विरोधी कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.