मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK, आसिम मुनीर ने फिर उगला जहर

पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई के रूप में भारतीय सेना की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में मुंह की खाने वाले पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर की गीदड़ भभकी थमने का नाम नहीं ले रहीं। अब उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को जायज बताते हुए कहा है कि उनका देश कश्मीर के लोगों के संघर्ष में हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा।
हाल में फील्ड मार्शल बनाए गए मुनीर ने साथ ही कहा कि भारत को भविष्य में किसी भी हमले की स्थिति में करारा जवाब दिया जाएगा। शनिवार को कराची स्थित पाकिस्तान नौसेना अकादमी में पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए मुनीर ने कहा-‘भारत जिसे आतंकवाद कहता है, असल में वह स्वतंत्रता के लिए एक वैध और कानूनी लड़ाई है और इसे अंतरराष्ट्रीय कानून द्वारा मान्यता प्राप्त है।’
मुनीर ने कश्मीर को लेकर क्या कहा?
साथ ही कहा- ‘जिन लोगों ने कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं को दबाने और समाधान के बजाय उनकी लड़ाई को समाप्त करने की कोशिश की, उन्होंने अपने कृत्यों के माध्यम से इस आंदोलन को और अधिक प्रासंगिक बना दिया है।’ पाक सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार के संघर्ष में उनके साथ खड़ा रहेगा।
मुनीर ने कहा- ‘पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के अनुसार कश्मीर मुद्दे के न्यायोचित समाधान का प्रबल समर्थक है।’ बता दें कि पूर्व में पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कश्मीर को पाकिस्तान की ‘जुगुलर वेन’ यानी गले की नस बताया था।
‘केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख भारत के अभिन्न अंग’
भारत ने पाकिस्तान से बार-बार दो टूक कहा है कि केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख हमेशा उसके अभिन्न अंग थे, हैं और रहेंगे। भारत सरकार के पांच अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद-370 को निरस्त करने, जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने और राज्य को दो-केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास बढ़ गई है।
हाल के टकराव में भारत से बुरी तरह मात खाए मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तान ने दो बार भारतीय सैन्य हमले का करारा जवाब देने के बाद खुद को ‘विशुद्ध रूप से क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने वाले’ के रूप में साबित कर दिखाया है। वह स्पष्ट रूप से पुलवामा आतंकी हमले के बाद 2019 के बालाकोट हमले और हाल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर रहे थे।
मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा पाकिस्तान
उन्होंने कहा- ‘गंभीर उकसावे के बावजूद पाकिस्तान ने संयम और परिपक्वता दिखाई और क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। इसके चलते पाकिस्तान ने विशुद्ध रूप से क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने वाले की भूमिका निभाई है।’पाक सेना प्रमुख ने कहा कि हम निश्चित रूप से अपनी व्यापक राष्ट्रीय शक्ति का निर्माण कर रहे हैं। गलत अनुमान के भ्रम में पाकिस्तान की कथित कमजोरी का फायदा उठाने वाले किसी भी दुश्मन को त्वरित और बहुत ही करारा जवाब दिया जाएगा। साथ ही ढोंग दिखाते हुए उन्होंने हर तरह के आतंकवाद को समाप्त करने के लिए सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता भी दोहराई।
पाक विदेश मंत्री डार ने भी भारत पर निकाली खीझ
पाक के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भी हाल में अपने देश के करारी शिकस्त खाने के बाद भारत पर अपनी खीझ निकाली है। उन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के समर्थन को दोहराते हुए कहा कि दक्षिण एशिया में स्थायी शांति जम्मू और कश्मीर विवाद के न्यायपूर्ण और स्थायी समाधान पर ही निर्भर करेगी। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हाल में भारत से लड़ाई का परिणाम इस वास्तविकता को उजागर करता है कि भारत न तो पाकिस्तान को डराने में सफल हो सकता है और न ही उसे मजबूर कर सकता है।डार ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत को ‘क्विड प्रो क्वो प्लस’ प्रतिक्रिया दी यानी उसकी कार्रवाई का बदला लिया। यही नहीं, डार ने पाकिस्तान के अधिकारों और सिंधु जल समझौते के तहत अपने हक की रक्षा के प्रति दृढ़ संकल्प व्यक्त किया। साथ ही दूसरी ओर कहा कि पाकिस्तान भारत सहित सभी पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक संबंधों के लिए प्रतिबद्ध है।