मात्र फिल्मी सीन के लिए एक्टर्स ने सच में बनाए संबंध, नाम जानकर रह जाएंगे दंग

फिल्मों में बोल्ड सीन होना बहुत ही आम बात होती है ऐसे में  आपने बहुत बार देखा होगा कि कभी-कभी फिल्मों में हद से ज्याद अश्लील सीन आ जाते हैं जिन्हें देखते ही हम परिवार के बीच में से उठकर ही चले जाते हैं. फिल्मों में ऐसे बहुत से सीन होते हैं जो कि एडिटिंग व कैमरा का कमाल होता है, परंतु आज हम आपको बताएंगे ऐसी फिल्मों के बारे में जिनमें एडिटिंग से नहीं बल्कि कलाकारों ने असल में एक-दूसरे के साथ सेक्स किया है.आइये जानते  हैं कौन-कौन सी फिल्में हैं ये..

बता दे कि  फेमस फिल्म Scarlet Diva में जो सेक्स सीन किया गया है वह असल में शूट हुआ था. यह फिल्म इटली की ऐक्ट्रेस असिया अरजिंटों की बायोग्राफी पर बनी थी.जिसमें हीरोइन ने असली में सेक्स किया था.

फिल्म Chatrak

बंगाली फिल्म Chatrak में  हीरोइन ने हीरो के साथ ओरल सेक्स किया था.जो कि बिल्कुल असली थी.

In The Realm Of Senses

In The Realm Of Senses जो कि एक जापानी फिल्म है. यह फिल्म  एक  साइको किलर की कहानी पर बनी है. फिल्म के अंदर हीरो सेक्स करने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड की गला दबाकर हत्या कर देता है.

फिल्म लव.

फिल्म लव.  एक फ्रेंच फिल्म है. इस फिल्म  के अंदर जो भी कलाकरों ने सेक्स सीन्स किये थे वो बिल्कुल असली थे.

Pink Flamingos

1972 में  आई फिल्म  Pink Flamingos  जो कि अमेरिका की फिल्म है. इस फिल्म में  इतने गंदे सीन थे जिसकी वजह से अमेरिका में इसकी रिलीज में रोक लगा दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button