माघ मेला: अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में अज्ञात युवकों ने की घुसने की कोशिश

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर के बाहर शनिवार शाम कुछ अज्ञात लोगों ने आपत्तिजनक नारे लगाए। शिविर के प्रभारी पंकज पांडेय वे थाना कल्पवासी मेला क्षेत्र में तहरीर दी है। शंकराचार्य शिविर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी जारी किए गए हैं, जिनमें कुछ लोग नारे लगाते दिखाई व सुनाई दे रहे हैं। 

पंकज पांडेय द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि कुछ असामाजिक तत्व शनिवार शाम साढ़े छह बजे के आसपास लाठी-डंडों के साथ शंकराचार्य व उनके अनुयायियों को क्षति पहुंचाने की मंशा से पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। शिविर प्रभारी ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। उधर, एसपी माघ मेला नीरज पांडेय का कहना है कि नारेबाजी की सूचना मिली थी। तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद जांच कराई जाएगी।

सुरक्षा में भक्तों ने लगाए सीसीटीवी कैमरे
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। उनकी ओर से ऐसा दावा किया जा रहा है कि रात में कुछ अपरिचित देखे गए हैं, जो रेकी कर रहे थे। इसी के चलते शिविर के आसपास 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शंकराचार्य के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगिराज सरकार ने बताया कि प्रशासन की ओर से कई बार रात में आकर नोटिस चस्पा किए जाने जैसी घटनाएं सामने आई हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है। यह भी आरोप लगाया कि सादी वर्दी में एलआईयू सहित प्रदेश व केंद्र की विभिन्न एजेंसियां उनसे मिलने वालों पर नजर रख रही हैं।

Back to top button