महिला जज के क्वार्टर में गिरा स्लैब का हिस्सा, पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे में महिला जज के सरकारी क्वार्टर की छत का हिस्सा अचानक गिर गया। हादसे के वक्त कमरे में कोई नहीं था। मामले में लोक निर्माण विभाग (पीडबल्यूडी) के इंजीनियरों के खिलाफ लापरवाही के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद क्वार्टर मरम्मत नहीं कराई गई।

महाराष्ट्र के ठाणे में एक महिला जज के सरकारी निवास की छत का हिस्सा अचानक गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। इस मामले में लोक निर्माण विभाग (पीडबल्यूडी) के इंजीनियरों के खिलाफ लापरवाही के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। यह घटना रविवार शाम करीब 4:45 बजे की है, जब ठाणे के कोपरी इलाके में स्थित एक जज के क्वार्टर की छत का स्लैब अचानक गिर पड़ा।

शिकायतों के बाद भी नहीं हुई मरम्मत
कोपरी पुलिस स्टेशन के अधिकारी के मुताबिक, मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125 (ऐसा लापरवाहीपूर्ण कार्य जिससे किसी व्यक्ति की जान या सुरक्षा को खतरा हो) के तहत दर्ज किया गया है। बता दें कि शिकायत औद्योगिक न्यायालय की जज के पति ने दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि जज और अन्य न्यायिक अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी को कई बार पुरानी इमारत की मरम्मत के लिए लिखा था, लेकिन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसके साथ ही शिकायत में कहा गया है कि समय पर मरम्मत न होने के कारण छत का हिस्सा गिर गया, जिससे जज, उनके पति और परिवार की जान को खतरा हुआ। हालांकि मामले में पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। लेकिन जांच जारी है और पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button