महिला का पर्स हुआ चोरी तो तोड़ने लगी ट्रेन की खिड़की का शीशा

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि महिला काफी परेशान है। वो खिड़की पर बार-बार किसी भारी चीज से वार करती है और आखिर में कांच पूरी तरह टूट जाता है। जैसे ही शीशा चटकता है, उसके टुकड़े पूरे कोच में बिखर जाते हैं।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो में एक महिला ट्रेन के एसी कोच की खिड़की का शीशा तोड़ती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि सफर के दौरान उसका बटुआ चोरी हो गया था और जब उसे रेलवे स्टाफ से कोई मदद नहीं मिली तो गुस्से में उसने ऐसा कदम उठा लिया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि महिला काफी परेशान है। वो खिड़की पर बार-बार किसी भारी चीज से वार करती है और आखिर में कांच पूरी तरह टूट जाता है। जैसे ही शीशा चटकता है, उसके टुकड़े पूरे कोच में बिखर जाते हैं। आसपास बैठे यात्री डर जाते हैं और उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो किसी की बात सुनने को तैयार नहीं होती। गुस्से में उसकी हालत ऐसी लग रही थी जैसे अब किसी की बात समझ नहीं आ रही हो।
ट्रेन का शीशा तोड़ती दिखी महिला
इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला के पास एक छोटा बच्चा भी बैठा है। माना जा रहा है कि वो उसका बेटा है। बच्चे की मौजूदगी देखकर कई लोग परेशान हो गए कि इस घटना का असर उस पर कितना बुरा पड़ेगा। एक वक्त पर तो आसपास बैठे लोग उठकर थोड़ा दूर चले जाते हैं क्योंकि शीशे के टुकड़े इधर-उधर उड़ रहे होते हैं। प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री भी ये सब देखकर दंग रह जाते हैं।
महिला का पर्स हो गया था चोरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई जब महिला इंदौर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सफर कर रही थी। उसका दावा है कि यात्रा के दौरान उसका पर्स चोरी हो गया था। उसने तुरंत रेलवे पुलिस और स्टाफ से मदद मांगी, लेकिन उसे कोई सहायता नहीं मिली। इसी बात से गुस्से में आकर उसने कोच की खिड़की का शीशा तोड़ दिया।
लोगों ने भी की रोकने की कोशिश
वीडियो को एक्स पर @PRAMODRAO278121 नाम के यूजर ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इंदौर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में महिला का पर्स चोरी हो गया। उसने RPF से मदद मांगी, लेकिन जब किसी ने ध्यान नहीं दिया, तो उसने गुस्से में विंडो का शीशा तोड़ना शुरू कर दिया। रेलवे के कर्मचारी उसे रोकते रहे, लेकिन वो नहीं मानी।” वीडियो पोस्ट होते ही कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज आ गए।
महिला पर हुई कार्रवाई
हालांकि, जब वीडियो वायरल हुआ और लोगों ने इस पर तरह-तरह के सवाल उठाने शुरू किए तो RPF दिल्ली डिविजन की ओर से बयान जारी किया गया। RPF ने कहा कि “यह ट्वीट पूरी तरह गलत है। महिला मानसिक रूप से अस्थिर है, और उसका पर्स चोरी होने की बात झूठी है।” RPF ने बताया कि महिला को हिरासत में लेकर GRP नई दिल्ली को सौंप दिया गया है ताकि आगे की कार्रवाई हो सके।





