महिलाओं को अधिकारों का दुरुपयोग न करने की सलाह|

राज्य महिला आयोग ने बचत भवन देहरा में मंगलवार को महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जैनब चंदेल भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा, बेटियों को भी सम्मान से जीने का अधिकार मिलना चाहिए।महिलाओं को अधिकारों का दुरुपयोग न करने की सलाहकहा कि बेशक लिंग परीक्षण करने व कराने पर सजा का प्रावधान है लेकिन अभी भी कुछ लोग बेटे की चाहत में इस धंधे में लगे हुए हैं। लोग दुर्गा और लक्ष्मी की पूजा करते हैं लेकिन घर में लक्ष्मी को आने से रोक रहे हैं। समाज से इस बुराई का अंत करना होगा। उन्होंने महिलाओं को अधिकारों का दुरुपयोग न करने की सलाह भी दी। इस अवसर पर योजनाओं की जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी। जागरूकता शिविर में एसडीएम मलोक सिंह, प्रदेश महिला आयोग सदस्य पवना चौधरी, जिला परिषद सदस्य शामदुलारी, देहरा नगर परिषद की अध्यक्ष सुनीता देवी, पार्षद अंजूबाला, पार्षद सुमन बाला, बीडीसी सदस्य सुरक्षा देवी, सुदर्शन वालिया, उपमंडल भूसंरक्षण अधिकारी डॉ. विनय सोनी, खंड शिक्षा अधिकारी विनोद पुंज, सलोचना देवी व भावना देवी सहित अन्य मौजूद रहे।

Back to top button