महा मुकाबला: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को सौंपी बल्लेबाजी
बर्मिंघम। चैम्पियंस ट्रॉफी महा मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच टॉस हो चुका है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय किया है। मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। दोनों टीमें स्टेडियम में उत्साहित हैं। भारतीय समयानुसार करीब दोपहर 2:40 बजे टॉस हुआ। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दोनों टीमों के स्टेडियम पहुंचने का वीडियो शेयर किया गया है।
भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश के बाद भी इस तरह आ सकता मैच का नतीजा
मैच से पहले लंदन ब्रिज पर हमले के बाद मैच को लेकर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। मौजूदा दौर के बेस्ट फास्ट बॉलर में से एक मोहम्मद आमिर और करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली के बीच की जंग देखने लायक होगी। ये मुकाबला अगर पाकिस्तानी गेंदबाजों और भारतीय बल्लेबाजों के बीच का कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा।