महाराष्ट्र में पुलिस के पदों पर होगी 15 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

 महाराष्ट्र में पुलिस के पदों पर नौकरी करने की इच्छा रखने वाले हजारों युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल ने लगभग 15000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दी है, जिसके तहत महाराष्ट्र में अब कुछ ही समय में पुलिस के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। जो उम्मीदवार महाराष्ट्र में पुलिस के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। महाराष्ट्र में पुलिस के पदों पर भर्ती के लिए यह फैसला कैबिनेट बैठक में लिया गया है।

बता दें, इससे पहले मानसून सत्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस के पदों पर भर्ती के लिए कुल 13,560 पदों पर भर्ती के लिए घोषणा की थी। इसके अलावा, जून में पुलिस महानिदेशक की ओर से घोषणा की गई थी, कि पुलिस के लगभग 10,000 पदों पर भर्ती की जाएगी।

अभी से शुरू करें तैयारी

महाराष्ट्र में पुलिस के पदों पर भर्ती जल्द ही जारी कर दी जाएगी। ऐसे में जो उम्मीदवार महाराष्ट्र में पुलिस के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, वे इसकी तैयारी पहले ही कर लें। बता दें, पुलिस के पद पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। ऐसे में इन तीनों की चरण में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इसकी तैयारी करते रहें। साथ ही लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए नियमित रूप से पिछले वर्षो के प्रश्न-पत्र और मॉक टेस्ट को जरूर हल करें। बता दें, लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता, रीजनिंग व अन्य विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button