महाराष्ट्र: नासिक के स्कूल में बम की धमकी

महाराष्ट्र के नासिक में एक निजी स्कूल को बम की धमकी मिली है। इस मामले में इंस्पेक्टर तृप्ति सोनवणे ने बताया, इंदिरानगर थाने को रात लगभग 2.45 बजे एक धमकी भरा ईमेल मिला, जो एक फ़र्ज़ी ईमेल पते से भेजा गया था। इसमें दावा किया गया था कि वड़ा पथरी रोड पर स्थित नासिक कैम्ब्रिज हाई स्कूल के बाथरूम में बम है। स्कूल प्रशासन द्वारा सूचित किए जाने पर, पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करते हुए पूरी जांच की। कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और स्कूल के सुरक्षित होने की पुष्टि हुई। फ़र्ज़ी ईमेल पते का पता लगाने में साइबर पुलिस स्टेशन से मदद ली जा रही है।

मुंबई-नासिक हाईवे पर भीषण हादसा, 20 यात्री घायल
महाराष्ट्र के नासिक जिले के घोटी इलाके में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। पुलिस के अनुसार, बस जलगांव जिले के चालीसगांव से नवी मुंबई के पनवेल जा रही थी, तभी चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस दूसरी गाड़ी से टकरा गई। सोमवार शाम हुए इस हादसे में निजी बस के 20 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि बस चालक के नियंत्रण खोने के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महाराष्ट्र में झुग्गी पुनर्वास मामले पर कांग्रेस-BJP के बीच रार
मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने जुहू क्षेत्र में 38 एकड़ के स्लम पुनर्विकास प्राधिकरण (SRA) प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने भाजपा नेता से जुड़े बताए गए ‘शिव इंफ्रा विज़न प्रॉपर्टीज प्रा. लि.’ को ठेका दिए जाने पर सवाल उठाए। वर्षा ने आरोप लगाया कि परियोजना में 6,500 से अधिक झुग्गीवासियों को अंधेरे में रखकर नया डेवलपर थोप दिया गया। गायकवाड़ ने सीएम फडणवीस, डिप्टी सीएम शिंदे और SRA सीईओ से प्रक्रिया पर स्पष्टीकरण मांगा। वहीं, भाजपा नेता मोहित काम्बोज ने आरोपों को बेबुनियाद बताया और गायकवाड़ को सबूत देने या इस्तीफा देने की चुनौती दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button