महापर्व छठ को लेकर बेगूसराय प्रशासन अलर्ट, 160 घाटों पर तैनात दंडाधिकारी

जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे घाटों पर पटाखों या आतिशबाजी का प्रयोग न करें, क्योंकि इससे अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। घाटों पर पटाखों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
आगामी छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर जिले के 160 छठ घाटों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि पर्व के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। इसके अलावा 34 थाना एवं ओपी क्षेत्र में रिजर्व बल के साथ मोबाइल गश्ती की भी व्यवस्था की गई है। पूरा जिला छठ महापर्व की तैयारियों में जुट गया है और चारों ओर भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।
24 घंटे सक्रिय रहेगा कंट्रोल रूम
प्रशासन ने छठ घाटों की सुरक्षा निगरानी के लिए 24 घंटे सक्रिय रहने वाला कंट्रोल रूम स्थापित किया है। इसका संपर्क नंबर 06243-222835 जारी किया गया है। कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी घाटों की सतत मॉनिटरिंग की जाएगी और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
पटाखों और नावों पर प्रतिबंध
जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे घाटों पर पटाखों या आतिशबाजी का प्रयोग न करें, क्योंकि इससे अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। घाटों पर पटाखों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा, 27 और 28 अक्तूबर को निजी व यांत्रिक नावों के परिचालन पर भी रोक रहेगी।
स्वच्छता और चिकित्सा व्यवस्था के सख्त निर्देश
जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, नगर निकायों और प्रखंड प्रशासन को घाटों पर स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और सुरक्षा की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, सिविल सर्जन को प्रत्येक प्रमुख घाट पर डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, आवश्यक दवाइयों और एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासनिक निर्देशों का पालन करते हुए छठ महापर्व को श्रद्धा, शांति और सौहार्द के साथ मनाएँ।





