मस्जिद से इमामों ने नमाजियों से की अपील, पोलिंग बूथ जाकर परिवार के सदस्यों का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराएं

कानपुर. यहां की मस्जिदों में सुबह शाम अजान के बाद एक संदेश सुनकर लोग चौंक गए। शहर में वोटिंग लिस्ट तैयार हो रही है। इसमें किसी का नाम न छूट जाए इसलिए अब मस्जिदों के इमामों ने एक पहल के तहत नमाजियों से अपील की है कि सभी अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर जाकर वोटर लिस्ट में परिवार के सदस्यों का नाम सूची में शामिल कराएं। मस्जिदों से हुए इस एलान का सभी ने खूब स्वागत किया है। शहर भर की सुन्नी मस्जिदों में इसी तरह का एलान किया गया है।कैसे हुई शुरुआत:सुन्नी जमियत उलमा नायब सदर हाफिज सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी ने शहर भर की मस्जिदों के इमामों से मुलाकात कर इस तरह की अपील करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि सभी मस्जिदों के इमाम अजान के वक्त नमाजियों से अपील करें कि वो बूथों पर जाकर मतदाता सूची में नाम शामिल कराएं। इससे अवाम में चुनाव के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। यदि वोटर लिस्ट में किसी का नाम नहीं हो तो उसे दर्ज कराकर सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा बनें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सभी ने इमामों के इस कदम की सराहना की है।

Back to top button