‘मराठी नहीं सीखूंगा’, बोलने वाले बिजनेसमैन सुशील केडिया के दफ्तर पर हमला

महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर विवाद बढ़ गया है। राज ठाकरे को टैग करते हुए सुशील केडिया ने मराठी न सीखने की बात कही जिसके बाद MNS कार्यकर्ताओं ने उनके ऑफिस पर हमला कर दिया। कार्यकर्ताओं ने ऑफिस में ईंट-पत्थर मारकर तोड़फोड़ की। उद्धव ठाकरे ने इस मुद्दे पर तंज कसते हुए सुशील केडिया को भेड़िया करार दिया है।

महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर चल रहा विवाद सियासी गलियारों से होता हुआ उद्योपतियों के दफ्तर तक जा पहुंचा है। राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने मशहूर बिजनेसमैन सुशील केडिया के ऑफिस पर हमला बोल दिया। ईंट-पत्थर मारकर ऑफिस में तोड़फोड़ की गई।

MNS कार्यकर्ताओं की यह हरकत सुशील केडिया के मराठी न सीखने वाले बयान के बाद देखने को मिली है। दफ्तर में मौजूद गार्ड ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन पत्थर खत्म होने तक वो नहीं रुके।

सुशील ने किया था पोस्ट
3 जुलाई को सुशील केडिया ने राज ठाकरे को टैग करते हुए लिखा था कि उन्हें मराठी नहीं आती, इसके बावजूद वो पिछले 30 साल से महाराष्ट्र में रह रहे हैं। सुशील केडिया ने एक्स पर लिखा-

जब तक आप (राज ठाकरे) जैसे लोग मराठी बोलने वाले लोगों की झूठी चिंता करने का ढोंग रचेंगे, तब तक मैं भी प्रतिज्ञा लेता हूं कि मराठी नहीं सीखूंगा। क्या कहना है बोल?

MNS कार्यकर्ताओं ने बोला हमला
सुशील केडिया की इस पोस्ट के बाद MNS के कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क गया और कुछ ही देर में उन्होंने केडिया के दफ्तर पर हमला बोल दिया। MNS के 5-6 कार्यकर्ता नीले रंग के प्लास्टिक बैग में ईंट-पत्थर भरकर लाए और उन्होंने सुशील के ऑफिस पर मारना शुरू कर दिया। गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की, मगर बैग खाली होने तक कार्यकर्ता लगातार दफ्तर पर ईंट-पत्थर मारते रहे।

सुशील केडिया ने दिया जवाब
इस घटना के बाद सुशील केडिया ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “राज ठाकरे अपने कार्यकर्ताओं का डर दिखाकर मुझे मराठी नहीं सिखा सकते हैं। धमकी नहीं, प्यार लोगों को एकजुट होने के लिए मजबूर करता है।”

महाराष्ट्र पुलिस ने लिया एक्शन
सुशील केडिया के दफ्तर पर हमला करने वाले मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगा। ऐसे में एक्शन लेते हुए पुलिस ने MNS के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। पांचों कार्यकर्ताओं पर हमले में शामिल रहने का आरोप है।

उद्धव ठाकरे ने कसा तंज
बता दें कि आज पहली बार राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को सालों बाद एक-साथ मंच साझा करते हुए देखा गया। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने सुशील केडिया के नाम का मजाक बनाते हुए उन्हें “भेड़िया” करार दिया है। उद्धव ठाकरे ने कहा, “आजकल कुछ लोग भेड़िया की तरह है, जो बांटों और राज करो की नीति अपना रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button